Google Pay का इस्तेमाल कैसे करे? | How to use google pay in hindi-2023

Rate this post

how to use google pay in hindi-2021हम सभी लोग कोई न कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है, एंड्राइड हमें Google की और से देखने मिलता है,यही नहीं Google अपने Android OS के लिए या किसी और OS के लिए अपने बहोत से ऐप्स को बनाया है जिसमे हमें अलग अलग तरह की सेवाएं देखने मिलती है। इसमें हमें Google pay भी देखने मिलता है।  

 
मगर क्या आपको पता है आखिर ये Google Pay है क्या? (What is Google Pay in Hindi) और Google Pay का इस्तेमाल कैसे करते है?-How to use Google Pay App In Hindi तो घबराने की कोई बात नहीं दोस्तों इस आर्टिकल में हम गूगल को कैसे इस्तेमाल करते है? और आने वाले समय में Google Pay में किस तरह के बदलाव आयंगे इस सारी बातो पे आज हम चर्चा करने वाले है। तो चलिए अपने ज्ञान को बढ़ाते है। 

 

 
ये भी पड़े :

 

 

गूगल पे का इस्तेमाल कैसे करे | How to use Google Pay In Hindi

 

 

Google Pay क्या है? | What Google Pay In Hindi 

 
‘Google Pay’ ऑनलाइन पैसो के वेवहार के लिए एक नया Google का ऐप है जो आपके जीवन को बहुत आसान बनाता है। यह मूल रूप से एक डिजिटल भुगतान ऐप है जो आपको कुछ ही समय में पैसो के किसी को देने में या दूर किसी व्यक्ति से पैसे प्राप्त करने में मदत करता है । पहले इस ऐप को Google Tez के नाम से जाना जाता था, मगर अगस्त २०१८ साल में google Tez का नाम Google Pay कर दिया था साथ ही साथ हमें Google pay के लोगो को भी बदल दिया गया था। 
 
इस Google ऐप के माध्यम से, आप बस मोबाइल का उपयोग करके किसी को भी पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। आपको बस राशि दर्ज करने और भुगतान करने के लिए भुगतान करने की आवश्यकता है। यह ऐप तब भी काम करेगा जब रिसीवर शून्य शुल्क के साथ Google Pay पर  है।
 
Google अपने कही ऐप्स में हर साल कुछ न कुछ बदल करती रहती है। बात करे इस साल की तो इस साल गूगल के Gmail, Google Map, Google Meet ,Google Drive, Google Fi  और कही ऐप में हमें यूजर एक्सपीरिंयस से लेकर उसके लोगो (Logo) तक काफी  बदलाव देखने मिले  है। 
 
बात करे गूगल के Google Pay की तो २०२१ में हमें Google pay में बहोत से बदलाव देखने मिलने वाले है। इसमें गूगल के नए लोगो ने लोगो का ध्यान खींच लिया है जोकि गूगल ने अपने टिपिकल स्टाइल में Google Pay के लोगो को डिजाइन किया है, साथ ही साथ Google Pay की सेवाओं में भी हमें बहोत से बदलाव  देखने मिलने वाले है. जो हमें 2021 के जनवरी महीने में देखने मिलने वाले है। 
 

Google Pay का इस्तेमाल कैसे करे | How to use Google Pay in Hindi 

 
google pay ka istemal kaise kare

 

यदि आप Google Pay App का  खता खोलना चाहते हैं तो आपके पास तीन चीजें आवश्यक होनी चाहिये। 

  • आपके पास किसी भी एक बैंक का खाता होना चाहिए।
  • आपका मोबाइल नंबर आपके खाता के नंबर से जुड़ा होना चाहिए।
  • आपके पास एटीएम या डेबिट कार्ड होना चाहिए।

अगर यह तीन बाते अपने की होंगी तो आपको Google pay ही नहीं बल्कि किसी भी UPI Bank या App App का खता खोलने में पात्र हो सकते है। तो चलिए हम स्टेप बय स्टेप Google Pay का खाता खोलने की शुरवात करते है। 

 
  • सबसे पहले हमें Google Play Store  से या Apple के ऍप्स स्टोर से  Google Pay इस ऍप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होंगा। 

 

  • फिर अपनी पसंदीदा भाषा चुनें और जो मोबाइल नंबर हमारे बैंक कहते से लिंक है उस नबर से Google pay के अकाउंट को रजिस्टर करे। 

 

  • नंबर रजिस्टर करने के बाद हमें एक पासवर्ड (OTP-One Time Password) मिलेंगा जोकि हमें उसी नंबर से आएगा उस नंबर से Google Pay को वेरिफाया करदे। 

 

  • उसके बाद, आपको स्क्रीन लॉक चुनना होगा या आप Google पिन भी  बना सकते हैं। विकल्प का चयन करें और’Continue’पर क्लिक करें।

 

  • इसके बाद आप अपने मर्ज़ी का पिन या लॉक  पैटर्न रख रखे। 

 

इस तरह से आप आपका Google Pay  खाता बना सकते है। अब आपको अपने बैंक खाते को Google Pay खाते से लिंक करना होगा ताकि आप आसानी से Google Pay App का इस्तेमाल कर सके-Use Google Pay In Hindi। 
 
 

‘Google Pay’ में अपना बैंक खाता कैसे जोड़े?

 
How to create google pay account in hindi
 
  • Google Pay को अपने नंबर से पूरी तरह से सेट करने के बाद हमें Google Pay का  इंटरफ़ेस दिखाई देगा  जिसमे में स्क्रीन के शीर्ष पर अपने नाम पर टैप करना होंगा।

 

  •  इसके बाद हमें बहोत से बैंक्स के विकल्प दिखाई देंगे उनमेसे जिस बैंक में हमारा खाता है उस बैंक के विकल्प पर टैप करे। 

 

  • बैंक का चयन करने के बाद, एक पॉप-अप दिखाई देगा, टैप’अलो’ करे । जिसमे हम उस ऍप  को हमारे स्मार्टफोन के जगह और कॉन्टैक्ट की जानकरी लेने की अनुमति देते है। 

 

  • खाता लिंक दिखाते हुए एक और पॉप-अप दिखाई देगा, उसपे टैप करे। 

 

  • इसके बाद दुबारा हमारे फ़ोन नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा। उसके बाद हमारा मोबाइल पूरी तरह से वेरिफाई होजायेगा।

 

  • अकॉउंट वेरिफाई होने के बाद हमें पिन कोड सेट करने के लिए एक नया विकल्प प्रदर्शित होंगा। 

 

  • जैसे आप आपका नया UPI PIN सेट करते है।  उसी वक्त से आपका बैंक खाता Google Pay ऍप से पूरी तरह जुड़ जायेगा। 


 अब हम आसानी से सेट किये हुए UPI PIN पिन से आसानी से हम बैंक खाते की हर तरह की जानकारी ले सकते है साथ ही साथ किसी को बैंक खाते पे पैसे भेजने हो या फिर सीधे  हम Google Pay इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता को मोबाइल नंबर से पैसे भेज सकते है। 

 
 

‘Google Pay’ पर बैंक खाते का बैलेंस कैसे देखे?

 
google pay app in Hindi 2021
 
  • Google Pay में सबसे निचे चैक अकाउंट बॅलन्स पर टाइप करे। 

 

  • फिर अपना सेट किया हुआ UPI PIN डाले। 

 

  • आपको आपके बैंक खाते की जानकारी दिखाई देंगी। 

 

 

Google Pay पर अपना खाता कैसे बंद करे? | How to Close Your Google Pay Account in Hindi 

 
How to close google pay account in hindi
 
  • सबसे पहले Google Pay App  खोलें।

 

  • बाद में अपने अकाउंट पर यानि प्रोफाइल फोटो पर टैप करे। 

 

  • उसके बाद दिए हुए विकल्पों में से सेटिंग पर क्लिक करे। 

 

  • हमें बहोत से विकल्प देखने मिलेंगे उनमेसे ‘Close Account’ पर टैप करे। 

 

  • इसके बाद ‘Close’ पर टाइप करने के बाद आपका Google Pay का खाता पूरी तरह से बंद होजायेगा।

 

दोस्तों तो आप जरूर समझ गए होंगे की आखिर Google Pay का इस्तेमाल कैसे करे?- How to Use Google Pay In Hindi साथ ही साथ Google Pay क्या है ? आज के दौर में भीड़भाड़ बरी जिन्दंगी हमें इस तरह के सेवाओं से बहोत मदत मिलती है। जहा पुराने दीनो पैसे भेजने में हमारा बहोत वक़्त जाता था मगर आज हम Google Pay इस तरह की कही सेवाओं की मदत से हम हमारा पैसो से सम्भदित व्यापार बहोत कम समाये में कर सकते है। 
 
30 देशों में 150 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता पहले से ही संपर्क रहित भुगतान, पूर्ण-ऐप या ऑनलाइन भुगतान करने और परिवार और दोस्तों से पैसे का हस्तांतर करने के लिए Google Pay का उपयोग करते हैं। पुन: डिज़ाइन किए गए ऐप के माध्यम से, Google का उद्देश्य पैसे को सरल, सुरक्षित और सहायक बनाने के लिए अपने मिशन को आगे बढ़ाना है।
 
ये भी पड़े

Leave a Comment