Top best new android 11 features you need to know
दोस्तो Google
हर साल अपने Android
OS के नए stable version को बाहर निकलता है.और आएदिन Google का Android version हमे जादा mature
होता दिख रहा है.अगर हम बात करे Google के Android 11 की तो इस version मे हमे जादा नए फीचर देखने मिल जाते है .
इस version के स्किन मे तो उतना जादा फर्क नही दिखाई देंगा इसका
मतलब की Android 11 हमे पुरने Android
10 जैसा ही दिखाई देंगा मगर
हम अंदर की बात करे याने फीचर की बात करे तो बहोत अच्छी तरीकेसे से improve
किया गया है.
Google सबसे पहले अपने OS का Version अपने pixel Devices मे देता है उसके बाद धीरे धीरे बाकी ब्रांड के
स्मार्टफोन मे दिखाई देते है।
और आगे भी हमे कुछ जो फिलहाल launch
हुए है या फिर launch
होने वाले है ऐसे चुनिन्दा स्मार्टफोन मे Android 11 दिखाई देंगा. मगर Android 11 में ऐसी क्या खुबिया है जो इसे पुराने version
से unique
बनाता है वो हम देखने वाले है।
Top Feature Explain/ एंड्राइड ११ की खुबिया
Chat bubble /चैट बबल
Android 11 की सबसे
अच्छी खूबी यानी इसका Chat bubble feature. हमने अभी तक सिर्फ गिनेचुने Apps
मे Chat
bubble का इस्तमेल किया है इसका
सबसे अच्छा उदाहरण Facebook messenger , जिस तरह हमे Facebook messenger chat bubble
दिखाई देता है उसी की
तरह हम Android 11 मे किसी भी App को बड़े आराम से chat bubble का इस्तमाल कर सकते है.और इसके लिए उस particular App मे Chat bubble feature होना जरूरी नही है .यानी कि हम कोई भी message या नोटिफिकेशन का Answer बीना Apps
को बंद किये कर सकते है।
Power menu Feature/पावर मेनू फीचर

Power menu

हमारे सारे स्मार्टफोन devices
बंद या शुरू करने के लिए
या फिर Restart करने के लिए
हमे एक power botton दिया जाता
है .और जैसे ही हम power
botton hold करते है उसमें हमे Shoutdown,Restart,Boot इस तरह के options
दिखाई देते है .मगर Andorid 11 मे हमे इसी power menu मे पुराने options के साथ और कही तरीके के Options दिखाई देंगे. जैसे कि payment option से हमे कही
दूसरे अलग अलग Apps मे नही जाना
पड़ेंगा एक ही टैप मे हम payment कर सकेंगे, या फिर Reminder Option,या फिर हेल्थ से related कोई option इस तरह के नए नए options हमे Android 11 के menu bar मे दिखाई देंगे।
Media and Smart Control/ मीडिया या स्मार्ट कंट्रोल
हम जब भी कोई media
App का उपयोग करते है जैसे
कि YouTube, Spotify,या और कोई Apps
तो उस Apps की नोटिफिकेशन हमे नोटिफिकेशन पैनल मे दिखाई देती है
मगर android 11 मे हमे
जितने भी मीडिया Apps रहेंगे
उसके media control का toggle
दिखाई देंगा जिसे हमे Music
के input
और output
की details
और भी बेहतर मिलेंगी.और दूसरी बात करे तो हमारे घर पर लगने वाले स्मार्ट
प्रोडक्ट को control करने के लिए
Android 11 मे dedicated Controller दिया गया है जिसे हम बाकी स्मार्ट प्रोडक्ट को आसानी से Control
कर पाएंगे.
Screen Recording /स्क्रीन रिकॉर्डिंग
काफी इंतेज़ार के बाद Screen Recording का फीचर हमे Google के Android 11 मे preinstall देखने मिलेंगा. ये फीचर काफी पुराना है बाकी सारे ब्रांड
पिछले कुछ सालो से Preinstall Screen Recording का फीचर देते है और Screen Recording के Third party Apps भी हमे देखने मिल जाते है.मगर Android 11 के साथ हमे Stock Android स्मार्टफोन भी preinstall Screen Recording का Options मिलने वाला है .
Group Notifications/ग्रुप नोटिफिकेशन
![]() |
Group Notification |
नॉर्मली जब हमें किसी भी Apps से नोटिफिकेशन आता है तब उसे Android वक़्त के हिसाब से नोटिफिकेशन पैनल में Arrange करता है .और कुछ जादा ही नोटिफिकेशन या मेसेज आगए तो उसकी लंबी लिस्ट हमे नोटिफिकेशन पैनल पर दिखाई देती है . मगर Android 11 मे हमे Notification group Agreement मे Notification दिखाई देंगा मतलब की अगर वाट्सअप के कही सारे निटिफिकेशन आये हो या फिर फेसबुक के आये हो इन सारे मैसज को वो किस Apps से आये है यह detect करके उस तरह एक group बना देंगा इसे हम आसानी से किस App का message है वो देख पाएंगे और जिस App को हमे Privet रखना हो या फिर public रखना हो तो उस तरह से sort भी कर पाएंगे.
App permission / ऐप परमिशन
![]() |
App permission |
दोस्तो हम जब भी किसी App को Play store या फिर किसी website से Apk install करते है तब हमे उस App को Use करने के लिए हमारे स्मार्टफोन की location , Sound, photos इन चीजों की permission देनी पड़ती है और अगर हमने एक बार permission देदी तो जबतक हम खुद से उस App की permission deny नही करते तब तक वो permission वैसे ही रहती है कही बार Hackers या scammer इस चीज का फायदा उठाकर Third-party Apps से हमारा डेटा चुरा लेते है या फिर इससे securities issue भी बढ़ता है।
मगर Android 11 के नए App permission फीचर कि मदत से हम किसी भी App को onetime के लिए भी Permission देसकते है.और यही नही हम अपने मर्ज़ी से हमे वह app की permission कितने वक़्त के
लिए grant
रखनी है उतनी रख सकते है
इससे अगर हम कोई app का इस्तमेल
लंबे समय तक नही करते तो थोड़े ही दिनो मे खुदबखुद ही उस App की permission deny हो जाएगी।
Google Play System Update/गूगल प्ले सिस्टम अपडेट

Security patch updates

गूगल अपने OS
update और Security
अपडेट provide
करने के मामले मे काफी
बदनाम रहा है. Android के नए version
तो बहोत लिमिटेड
स्मार्टफोन को मिलते है . दो या तीन साल पुराने Smartphone में update मिलना भी बंद होजाते है. इसलिए कंपनिया अपने हिसाब से Customise
करके Limited
मोडेल मे जो जादा चलता
है या जो नया मॉडल है उनमें ही देती है मगर एंड्राइड 11 में आपको Security
अपडेट सीधा play
store से देखने मिलेंगा इससे ये फायदा होंगा की अगर कोई Security
bugs android में आया तो Google
तुरंत play
store पर Update देकर fix कर सकता है।
New Airplane Mode feature / एयरप्लेन मोड नई खूबी

Airplane Mode

इसी के साथ हमे airplane
mode में भी काफी बदलाव देखने
मिला है. पहले जब हम Airplane
Mode शुरू करते थे उसके साथ Cellular
Network हो या फिर Hotspot
हो या फिर Bluetooth
हो ये सारी चीजे बंद होजाती थी मगर Android
11 के बाद से हम जब भी Airplane
mode On करेंगे तब Cellular
Network ही बंद होंगा बाकी Bluetooth
वैसे ही शुरू रहेगा।
Exposer Notification API/ एक्सपोजर नोटिफिकेशन एपीआई :-
यह feature काफी हद तक आरोग्य सेतु जैसा रहेंगा.मतलब की अगर किसी ने Exposer नोटिफिकेशन on किया होंगा ओर उसे Covid19 या फिर और इस तरह की दूसरा Infection
हुआ होंगा वो person
आसानी से अपने Exposer
notification पे notify
कर सकता है।
इसके अलावा हमे Gesture
में हमे Changes
देखने मिल जाते है. App
share सिलेक्शन भी हैम अपने
तरीकेसे categorise कर सकते है .काफी सारे नए Imoji भी हमे android
11 में देखने मिल जाते है ओर
voice command में भी काफी
जादा improvement देखने मिलता
है. और ऐसे छोटी छोटी चीज़ो
में Android 11 में changes
देखने मिल जाते है ।
शुरवात में हमे Android 11 pixel 2 से लेकर pixel 4a में दिखाई देंगा और आने वाले 2-3 month
में हिमे बाकी ब्रांड के
स्मार्टफोन में भी दिखाई देंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
If you have any thought, Please let me know