Why Paytm App taken out from Google Play Store | आखिर क्यू पेटीएम ऍप प्ले स्टोर से हटाया गया

Rate this post

 

Google Play Store Removed PAYTM In Hindi
Paytm App Remove from
Google play store

अगर बात की जाए Paytm की तो अगर हम अभी फिलहाल Google play store पर Paytm App को search करेंगे तो हमे Proper Paytm App देखने नही मिलेंगा.मगर paytm से related बाकी जो aaps है जैसे कि Paytm for Business ,Paytm Mall ,Paytm money ,Paytm Mall इस तरह के paytm से  संबधित काफी सारी Apps देखने मिलेंगी मगर जो proper Paytm App है जिस्से हम रोज़ाना Paymant के लिए उपयोग करते है वो अब हमे Google के Play Store पर देखने नही मिलेंगी। 

 

मतलब की Google play store ने Paytm App को पूरी तरह से बैन कर दिया है. इसीके साथ Paytm First game जिसमे Gambling से Related games  खेले जाते थे  उसे भी गूगल play store से हटा दिया गया है (by ban by google). Paytm App को Google के Play store से बैन किया गया है नाकि इंडिया से तो Users Paytm App  बड़े आराम से इसका उपयोग कर सकते है और इस App को हमे दुबारा स्मार्टफोन मे install करना राह तो हम Paytm के Officle website से Apk download करके Paytm App को install कर सकते है। 

 

मगर आखिर क्यू Paytm App और Paytm first game ,google play store से हटाना पड़ा? ये सवाल हमे ज़रूर आएगा तो इसका यह कारण है कि जो google की Gambling Policy होती है उसके violation के कारण से Paytm App को Play store से हटाया गया है. Google Gambling policy क्या होती है? 

 

Google के हिसाब से Google Play store एक तरह से एक सुरक्षित secure Plat Form provide करता है अपने developers के लिए .याने की कोई भी App Developer Android के लिए App बनाकर Google के play store पर डाल सकता है ओर कोई भी एंड्राइड उपभोक्ता इन Apps को download भी कर सकता है .

 

अगर देखा जाए तो Google PlayStore पूरी तरह से एक Open Source Apps store है.  तो Google के Website पर जाके हम Gambling policy पढ़े तो Google ने साफ कहा है कि  (We don’t allow online casinos or support any unregulated gambling apps that facilities supports betting) इसका मतलब ये की Google play store पर भी इस तरह के Gambling apps ,Online casino,Online betting’s base Apps और games को Google allow नही करता .

 

जादातर जब भी हम Paytm App का उपयोग करते है तब वहां Directly कभी इस तरह की चीज़ें नही दिखाई नही देती मगर हमे Paytm App पर कुछ ऐसी links मिलेंगी जिसे click करके हम दूसरी कोई Third party  मे चले जाते है. मगर इस तरह के लिंक को App पे provide करना भी Google के Policy के खिलाफ माना जाता है .  

 

अगर बात करे Paytm App की तो इस तरह की चीज़े paytm अपने App और Website पर allow कर रहा था यही नही Paytm first game में हमे ऐसी बहोत सारी games खेलने मिल जाती है. तो इसी वजह से Google को अपने Google play store से Paytm App और Paytm First Game इन दोनों Apps को हटाना पड़ा.

 


Google Play Store Removed PAYTM In Hindi
Only showing Paytm related App

 

जब भी हमारे देश मे IPL के खेल होते है या फिर इस तरह के और बहोत से खेल राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाते है तो हमे अचानक DREAM11 Apps के Ads दिखाई देती है .और इंडिया में बहोत से लोग इस dream11 को खेलते भी है.यह App इतना जादा मशहूर होने के बावजूद भी हमे Google के Play Store पे देखने नही मिलता क्योंकि Dream 11 App में भी हमे बहोत सारे Gambling से सम्बंधित खेल देखने मिलेंगे जोकि Google के Policy का उलंघन करते है। 

 

Google के मुताबिक अगर कोई App developer जिसे Google Play store से बैन किया गया उस App को Google के  Guideline Policies   के हिसाब से रखा जाए तो वह App Google के play store में दुबारा वापस आसकता है.यानी की अगर Paytm App Google Guideline को पूरी तरह Follow करता है तो Paytm App Google Play Store पर दुबारा आभी सकता है.

 

(Note:-हम हमारी वेबसाइट पर  Google Guidline policy का किसी भी तरह से उलंघन नहीं करते )

 

Paytm :-

 

संस्थापकविजय शेखर शर्मा

मुख्य कार्यपालन अधिकारी(CEO)वरुण श्रीधर

अध्यक्ष(President) अमित नायर

Google Play Store Removed PAYTM In Hindi

 

Paytm यह आप एक भारतीय E-commerce payment system और financial technology Company है जो कि नोएडा, उत्तर प्रदेश (मुख्यालय) में स्थित है . Paytm की सेवाएं हमे भारत के कुल 11 भाषाओं मे देखने मिल जाती है. Paytm के मालिक का नाम विजय शेकर जो कि One97 Commutation को भी Own करते है. Paytm को 2010 में Priped mobile recharge website के रूप से बनाया गया था .  Paytm ने अपने E-Commerce सेवा की शुरवात 2012 में की थी। 

 

 

सेवाएं(Services) :-

 

पेमेंट सर्विस और पेटीएम वॉलेट

पेटीएम पेमेंट लिमिटेड बैंक (Paytm payment limited bank) (PPBAL)

पेटीएम मॉल सर्विस

 

Paytm App:-

इस App में हम कैशलेस भुकतान कर सकते है ,खरीदारी, रेल्वे , प्लेन टिकिट ,मोबाइल रिचार्ज ,डिश recharge  इस तरह के काम हम इस App से कर सकते है

Leave a Comment