ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ,ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार ,इसका उपयोग और ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण | What Is Oprating System (OS type, Application and uses )
अनुक्रम | Table of Contents
◾ ऑपरेटिंग सिस्टम
◾ ऑपरेटिंग सिस्टम का इतिहास
◾ ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार
◾ ऑपरेटिंग सिस्टम की सेवाएं
◾ सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम (२०२०)
◾ निष्कर्ष
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है | What Is Operating System In Hindi
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System In Hindi) कंप्यूटर के उपयोगकर्ता और कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच मध्यस्थ के रूप में कार्य करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम का उद्देश्य एक ऐसा वातावरण प्रदान करना है जिसमें एक उपयोगकर्ता एक सुविधाजनक और कुशल तरीके से कार्यक्रमों को निष्पादित कर पाए । ऑपरेटिंग सिस्टम एक तरह का सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर हार्डवेयर को मैनेज करता है। कंप्यूटर सिस्टम के सही संचालन को सुनिश्चित करने के लिए हार्डवेयर को उचित तंत्र प्रदान करने के लिए और प्रोग्राम को सही संचालन करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल होता है।
अगर ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System In Hindi) को हम आज के मॉडर्न ज़माने के कंप्यूटर और अलग अलग तरह के उपकरणों के साथ जोड़े तो इसे अच्छी तरह से समझने के लिए हमें आज के सदी में बनाने वाले कम्प्यूटर्स के बनावट और नियत्रण पर ध्यान देना पड़ेगा । इसमें कंप्यूटर में सबसे बड़ा योगदान CPU का होता है (Central Processing Unit) साथ ही साथ मेमोरी ,इनपुट और आउटपुट डिवाइस इस तरह के बाकि पुर्जे जो कंप्यूटर में विशेष रूप से काम आते है। ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System In Hindi) की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यही होती है की कम्प्यूटर्स के इन सरे पुर्ज़ो को अपने काम के हिसाब से बाटना। और इन्हे नियत्रित करना ।
ऑपरेटिंग सिस्टम का इतिहास | Brief History Of Operating System
साल १९४० जब इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर जहां पहली बार पेश किए गए थे। वे बिना किसी ऑपरेटिंग सिस्टम के बनाए गए थे। इन इलेट्रॉनिक्स कंप्यूटर में सभी प्रोग्रामिंग मशीन के मूल कार्यों को नियंत्रित करने के लिए अक्सर प्लगबोर्ड को तार करके पूर्ण मशीन भाषा में किया गया था। इस पीढ़ी के दौरान कंप्यूटर का उपयोग आम तौर पर सरल गणित गणनाओं को हल करने के लिए किया जाता था। उस वक़्त ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता नहीं थी।
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार | Types Of Operating System
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System In Hindi ) अलग अलग कामो के लिए अलग अलग तरह से बनाई जाती है। उसी तरह से ऑपरेटिंग सिस्टम के हमें कुछ प्रकार देखने मिलते है जिससे हम हमारे बहोत से भिन्न प्रकार के काम अलग अलग तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके कर सकते है। इसमें जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते है हम उन्हें देखेंगे।
बैच ऑपरेटिंग सिस्टम ( Batch Operating System in Hindi )
डिस्ट्रब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम ( Distributed Operating System In Hindi )
नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम ( Network Operating System In Hindi )
टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम ( Multitasking /Time Sharing Operating System In Hindi )
रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम (Real Time Operating System In Hindi )
ऑपरेटिंग सिस्टम की सेवाएं ( Operating System Services in Hindi )
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System Hindi ) की सबसे बैसक सर्विस यह होती है की किसी भी प्रोग्राम को एक्सीक्यूटे होने के लिए अच्छी तरह का एनवॉरमेंट बनाना, उसके बात किसी भी यूजर को कोई भी प्रोग्राम बहोत ही आसानी सेऔर कनविनियन तरीकेसे एक्सीक्यूट करवाके देना। इस तरह के काफी सेवाएं हमें ऑपरेटिंग सिस्टम की तरफ से देखने मिलती है। जैसी की प्रोग्राम एक्सीक्यूटे करना , कप्म्यूटर सिस्टम इनपुट और आउटपुट देना , फाइल सिस्टम मेनपुलेशन (File System Manipulation ) करवाना।, कमुनिकेशन करवाना , एरर डिटेक्शन करवाना ,रिसोर्स अलोकेशन , साथ ही साथ हमारे डेटा को , प्रोग्राम को प्रोटेक्शन देना इस तरह के कही सारि सेवाएं हमें ऑपरेटिंग सिस्टम की तरफ देखने मिलती हुई।
सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम (२०२०) ( Most Famous Operating System In 2020 in Hindi )
आज यानि के २०२० साल में हमें कंप्यूटर , लैपटॉप , स्मार्टफोन्स में काफी अच्छी और विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम देखने मिलती ही , बात करे कंप्यूटर की तो दुनिया सबसे ज्यादा विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System In Hindi ) पर चलने वाले कम्प्यूटर्स या लैपटॉप्स का लोग इस्तेमाल करते है , यह ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटर्स में इस्तेमाल होने वाली दुनिया की पहले पायदान की कंपनी मानी जाती है , इसका सबसे प्रमुख कारण ये है की इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले लैपटॉप्स या कम्प्यूटर्स हमें बहोत किफायती कीमत में मिल जाते है ,
निष्कर्ष (Conclusion)
आज बेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से ही हम बहोत से काम आसानी से कर पाते है , कम्प्यूटर्स की ऐसी जटिल भाषा को हम अपनी भाषा में समझ पाते है , पुराने ज़माने हमें एक ही तरह की ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System In Hindi ) देखने मिलती थी मगर आज ऑपरेटिंग सिस्टम के अलग अलग प्रकार और उनके नए और आसान इंटरफ़ेस की वजह से मिलने वाली सुधीवाओ से हम बहोत चीजों कर पाते है ।
तो मुझे आशा है की आपको ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है - What is Operating In Hindi और कैसे यह हमारे आज के तरह तरह के Computer, Mobile, Machine और भी यंत्रो में काम आता है। अगर ऑपरेटिंग ही न बनती तो इंसानो को इस तरह के Program को चालना बहोत कठिन होजाता था ।
बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के हम कम्प्यूटर्स से कुछ नहीं कर पाते इसलिए कम्प्यूटर्स हो या स्मार्टफोन्स या कोई भी डिजिटल उपकरण उसमे ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System In Hindi ) की बहोत एहम भूमिका होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
If you have any thought, Please let me know