Prepaid और Postpaid का मतलब क्या होता है | Prepaid and Postpaid meaning in Hindi (2024)

Rate this post

आखिर सिम कार्ड में प्रीपेड और पोस्टपेड का मतलब क्या होता है? यह सवाल अपने कही बार सुन्हा होगा तो बात करे Mobile SIM की या फिर Broadband Services की या फिर ऐसे ही तरह तरह के Telecommunications Connection की तो हमें हमेशा दो विकल्प देखने मिलते है जिसे हम अलग अलग तरह से उपभोग ले सकते है उसमे पहला आता है Prepaid Plan और दूसरा Postpaid Plan.

 

भारत या दुनिया में ज्यादातर लोग मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल Call और Internet का इस्तेमाल करने के लिए करते है जिसमे 95% एक व्यक्ति Prepaid सेवा का उपयोग करता है वही अगर कोई कंपनी हो या एजेन्सी या फिर एक से ज्यादा लोग हो तो वे Postpaid सेवा की और जाते है। 

 

ये तो बात हो गई इनके इस्तेमाल की आप में से बहोत से ऐसे भाई बहन होंगे जो मोबाइल फोन तो इस्तेमाल करते है। 

 

मगर उन्हें ये ही नहीं पता रहता है की हम Telecom Connectionकी कोनसी Service इस्तेमाल कर रहे है।

आखिर ये Prepaid और Postpaid क्या है जसिके Recharge Plan, Help Service सभी भिन्न भिन्न होती है तो आज के इस लेख हम देखने वाले है Prepaid and Postpaid meaning in hindi और साथ इस इन सेवाओं के Plan, Telecommunication Prividers, फायदे, नुकसान और भी बहोत कुछ।

 

 

संबधित लेख:

 

 

Prepaid and Postpaid meaning in hindi

 

Different between Prepaid and Posrpaid

 

 

मेरे लिए Telecom की कौन सी सेवा अच्छी हो सकती है? प्रॉपेड सेवा या फिर पोस्टपेड सेवा? यह सवाल आपको हमारे इस पेज पर लाया होगा।

 

Prepaid सेवा जो की हमें बड़े आसानी से मिल जाती है वही Postpaid सेवा के लिए विशेष रूप से एक कनेक्शन लेना पड़ता है,

 

जो की Plans, Helpline, Service में Prepaid के मुकाबले काफी भिन्न होता है।

 

निचे हमने आपको स्पष्ट रूप से Prepaid और Postpaid को बड़े आसानी से समझाया है। 

 

वही दोनों में क्या क्या अंतर है यह बताने की कोशिश की है।

 

 

 

प्रीपेड सेवा क्या है? | Prepaid meaning in hindi

 
Prepaid Plan Meaning In Hindi
 

Prepaid इसका सरल मतलब होता है की किसी भी Telecom Services को उपभोग ने से पहले या फिर इन सेवाओं का इस्तेमाल करने से पहले तरह तरह के सेवाओं के लिए पैसो का भुक्तान करना। 

 

अगर हमें अपने Telecom Network से Calling करनी हो या  इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करना हो,

 

मेसेज भेजना हो कॉलरटुन रखनी होतो इन सेवाओं को इस्तेमाल करने से पहले हमें पैसे देने पड़ते है।

 

और फिर ही हम इन सेवाओं का इस्तेमाल हम कर पाते है,

 

तो इसे ही हम Prepaid Plan या Prepaid Service कहते है।

 

 

 

Prepaid सेवा के फायदे 

 

  • मोबाइल रिचार्ज पर पैसो की बचत, अपने मुताबिक किफायती रिचार्ज सेवा का उपभोग कर सकते है।

 

  • बिना किसी वित्तीय दस्तावेज और क्रेडिट इतीहास की जांच के आप Preapid सेवा का इस्तेमाल कर सकते है।

 

  • अपने मन मुताबिक़ बिना Sarvice Centre की मदत के कोई भी Plan अपने वित्तीय स्थिति के मुताबिक़ और अल्पकालिक या दीर्घकालिक Plan का लाभ उठा सकते है।

 

  • Prepaid सेवा में किसी भी तरह का कोई भी मासिक अनुबंध नहीं होता जिससे उपयोगकर्ता अपने सेवा प्रदाता या योजना को बिना किसी समाप्ति शुल्क या दंड के बदल सकते हैं।

 

  • Deta, Call और अन्य सेवा के लिए रोज़ाना मिलने वाली ऑफर, भारत में टेलीकॉम प्रदाता अक्सर आकर्षक Deta Plans और Calling Voice Offer के साथ प्रतिस्पर्धी प्रीपेड प्लान पेश करते हैं।

 

 

 

 

Prepaid सेवा के नुकसान 

 

  • prepaid Sim की एक निश्चित क्रेडिट अवधि होती है, जिसके दौरान आपको टॉक टाइम, डेटा (सिमित) और एसएमएस लाभों का उपभोग करना पड़ता है।

 

  • पयोगकर्ताओं को Preapid सेवा निरंतरता बनाए रखने के लिए नियमित रूप Recharg करना पड़ता है, अवधि के बाद रिचार्ज ना करने की वजह से आपकी सभी सेवाएं रद्द करदी जाती है।

 

  • Prepaid सेवा Postpaid सेवा केतुलना में कम सुविधाओं और लाभों की पेशकश कर सकती हैं जिसमे आपको एक सिमित Internet Deta/ Par Day, सिमित SMS, और सिमित OTT Subscription देखने मिलता है।

 

  • Prepaid Plan, Postpaid Plan के Deta, Calling और SMS और अन्य सेवाओं में काफी महंगा होता है।

 

  • अगर आपका Prepaid Recharge Plan सस्ता होगा तब आपको आपके Data और SMS और अन्य सेवाओं के इस्तेमाल पर प्रबंधित करना लगाना पड़ सकता है।

 

 

 

पोस्टपेड सेवा क्या है? | Postpaid meaning in hindi

Postpaid Plan Meaning In Hindi

 

Postpaid Plan या Postpaid Service में कोई भी Telecom Service Plan को उपभोगणे के बाद या फिर अलग अलग तरह के सेवाओं का इस्तेमाल करने के बाद हमारे इस्तेमाल के हिसाब से हमें एक निश्चित दिनों के बाद उन सेवाओं के लिए भुक्तान करना पड़ता है। 

 

इसे और आसान भाषा में कहा जाएं तो जैसे हमें Calling, Internet, Callertune,

 

और भी कही सुविधाओं के लिए हमें Prepaid Plan में पहले पैसे देने पढ़ते है

 

उसी तरह Postpaid सेवा में इन सारी सेवाओं का इस्तेमाल करने के बाद Plan के एक या निश्चित महीने बाद या तीन महीने बाद या फिर एक साल के बाद जैसे हमने प्लान का कार्यकाल चुना हो उस वक़्त के आखरी दिन पर हमें पैसो का भुक्तान करना पड़ता है जिसे इसे ही हम Postpaid Plan Services कहते है। 

 

 

Postpaid सेवा के फायदे 

 

  • Postpaid Plan आमतौर पर Prepaid Plan की तुलना में Talktime, Data, औरSMS और अन्य सेवा के लिए उच्च उपयोग सीमा प्रदान करती हैं, यह उन उपयोगकर्ताओं के लिए फायदेमंद है जिम्हे Talktime, Data की बेहद आवश्यकता होती है।

 

  • Postpaid सेवा में अगर आपके प्लान कार्यकाल समाप्त भी हुआ हो तब भी आप Call, Intermet, SMS जैसी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते है, यह आपातकालीन तिथि बेहद काम आसकता है।

 

  • पोस्टपेड सेवा में आपको बार बार रिचार्ज करने की ज़रूरत नहीं होती और नाही Data, Calling की कोई डेली सिमा होती है इसलिए आप  बार बार रिचार्ज करने से बच सकते है।

 

  • आमतौर पर Postpaid Plans में पहले से ही international roaming के साथ साथ वैश्विक नेटवर्क सुविधा, विदेश में कॉल और डेटा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करते समय जुड़े रहने की सुविधाएं दी जाती है जसिके लिए आपको अलग से Recharge करने की आवश्यकता नहीं रहती।

 

  • बहोत से Postpaid Plans में आपको आपकी सेवाएं अपने परिवार और अन्य दूसरे कनेक्शन के साथ साझा करने के अनुमति देता है जिसमे आपकी पैसो की बचत होती है।

 

 

Postpaid सेवा के नुकसान 

 

  • Postpaid सेवा में आपको आपके सेवा के लिए एक निश्चित कार्यकाल पर पैसो का भुगतान करना पड़ता है, निश्चित तारीख पर पैसो का भुगतान ना करने की वजह से आपको अतिरिक्त दंड शुल्क या सेवा वियोग देखने मिल सकता है।

 

  • पोस्टपेड सेवा लेने के लिए कंपनी आपका Credit Score की जांच करती है, अगर इससे पहले आपका कोई अन्य Postpaid Plan का भुगतान पेंडिंग हो या Credit Score Low हो तो आपको Prepaid सेवा लेने में मुश्किल आसक्ति है।

 

  • Postpaid के Plans को बदलना यह Prepaid Plans की तुलना में अधिक जटिल हो सकता है, क्योंकि उपयोगकर्ताओं को अपने बिलिंग चक्र के अंत तक इंतजार करना पड़ता है।

 

  • Postpaid कनेक्शन लेने के लिए उपयोगकर्ता को अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे की Permanent Address, Contact Details और अन्य दस्तावेज देने की आवश्यकता पड़ सकती है।

 

 

 

 

दोनों में से कौनसी सेवा बेहतर? Prepaid या Postpaid 

 

Postpaid Services Plan उन लोगो के लिए सही है जो की हमेशा ही मोबाइल से जुड़े होते है।

 

और हमेशा उन्हें फ़ोन कॉल के जरिये या फिर फ़ास्ट इंटरनेट के जरिये लोगो से जुड़े रहना पड़ता है।

 

साथ ही जो लोग बार बार अपने मोबाइल डाटा का और तरह के सेवाओं का Top-up नहीं मार सकते। 

 

कई Mobile सेवा प्रदाताओं के लिए, पोस्टपेड ग्राहक आमतौर पर पसंदीदा विकल्प होते हैं,

 

क्योंकि वे इन ग्राहकों से नियमित आय की उम्मीद कर सकते हैं।

प्रीपेड और पोस्टपेड़ का मतलब क्या होता है

Prepaid Plan Service  उन ग्राहकों के लिए सबसे अच्छा काम करती है जो अक्सर मोबाइल उपयोगकर्ता नहीं होते हैं।

 

या फिर जो ज्यादा पैसा खर्च कर नहीं पाते या जिन्हें किसी विशिष्ट सेवा प्रदाता से किसी भी सामयिक सेवाओं के लिए अतिरिक्त सिम की आवश्यकता होती है। 

 

आज हमें Relience Jio की वजह से कम दामों में अनलिमिटेड कालिंग के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता है जिससे हम बहोत से काम कर पाते है।

 

वैयक्तिक उपभोक के हिसाब से Postpaid Plans के मुकाबले Prepaid Plan एक अच्छा विकल्प माना जाता है।

 

 

 

Prepaid Plan या Postpaid Plan दोनों में क्या अंतर | Comparison between Prepaid Plan and Postpaid Plan In Hindi

 

प्रीपेड प्लान (Prepaid) पोस्टपेड प्लान (Postpaid )
विवरण (Recharge) भुक्तान इस्तमाल करने से पहले भुक्तान इस्तमाल करने के बाद
अवधि (Validity)
आपके प्लान पर निर्भर करता है।
एक दिन, एक सप्ताह, एक महीना,
या जब तक रिचार्ज रहता है, तब तक हो सकता है।
आमतौर पर मासिक या फिर उससे भी ज्यादा निश्चित अवधि
चालान (Bill)
कोई चालान नहीं। केवल उन सेवाओं का उपयोग करें जो
आप अग्रिम भुगतान करते हैं।
उपयोग की गई सेवाओं के लिए महीने के
अंत में एक चालान भरना होता है।
प्लान (Plans)
निश्चित रूप से आप केवल आपके
द्वारा खरीदी गई प्लान का उपयोग कर सकते हैं।
एक बार जब आप प्लान से बहार निकलते हैं
तो आपको रिचार्ज करना पड़ता है।
परिवर्तनीय, जितना आप कर सकते हैं
उतना उपयोग कर सकते हैं। हालाँकि,
जब आप अपनी मासिक सीमा से अधिक
हो जाते हैं, तब भी आप आपके उसी
प्लान का इस्तेमाल कर सकते है।
प्लान में बदलाव (Change)
आप आपके मर्ज़ी से कभी किसी भी
वक़्त अपने प्लान महीने के हिसाब
से बदलवा सकते है।
आमतौर पर आप आपकी Postpaid प्लान को
हर वक़्त बदल नहीं सकते। अगर आपको
आपके प्लान में बदल करवाना होतो तो
आप सिर्फ महीने के अंत में ही कर सकते हो।
मर्यादा (Limitation)
एक विशेष रिचार्ज पर मर्यादित कालिंग,
मर्यादित इंटरनेट डाटा लिमिट,
मर्यादित इंटरनेट स्पीड
आमतौर पर Postpaid Plan में हम कितना भी इंटरनेट डाटा ,
अमर्यादित कॉलिंग और बेहतर इंटरनेट स्पीड का फायदा ले
सकते है जिसका भुक्तान महीने के अंत में करवाना पड़ता है।

 

 

 

 

समापन | Conclusion 

 

तो दोस्तों अब आपको समझ गया होगा की आखिर Prepaid और Postpaid क्या है? और Prepaid and Postpaid meaning in Hindi क्या होता है।

 

लोग अक्सर इन दोनों प्लान के बीच भ्रमित होते हैं, क्योंकि कोनसा एक दूसरे से बेहतर है,

 

प्रीपेड और पोस्टपेड कनेक्शन के बीच के अंतर को हमने आपको सरल भाषा में समझाने की कोशिश की है। 

 

मैं उमीद करता हु की हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको मदत मिली होंगी, 

 

अगर इस लेख से संबधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके ज़रूर बताना धन्यवाद, जय हिन्द। 

 

 

संबधित लेख:

 

 

 

FAQs: Prepaid and Postpaid meaning in hindi

सिर्फ एक व्यक्ति के लिए प्रीपेड सेवा अच्छी रहेंगी, वही अगर आपको आपकी सेवाएं आपके अलावा अन्य व्यक्तियों, कनेक्शन पर साँझा करनी हो तो पोस्टपेड आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।  

 पोस्टपेड सिम का रिचार्ज आप Telecom Provider के App में जाकर, UPI के ज़रिये या Service Centre जाकर भी कर सकते है। 

Airtel और Reliance Jio की सिम भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है।

3 thoughts on “Prepaid और Postpaid का मतलब क्या होता है | Prepaid and Postpaid meaning in Hindi (2024)”

    • आप अपने पोस्टपेड नंबर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन भी रिचार्ज कर सकते हो। मगर फिर भी आपको अपने पोस्टपेड नंबर पर रिचार्ज करने में दिक्कते आरही है तो आप सीधे अपने पोस्टपेड़ सिम के सर्विस सेंटर जाकर भी रिचार्ज करवा सकते है, धन्यवाद।

      Reply

Leave a Comment